केजरीवाल का BJP पर हमला, कच्ची कॉलोनियों में रजिस्ट्री को बताया फर्जी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता काम पर वोट देगी। मैंने बीते पांच साल में काम किया है, इसलिए दूसरे दलों के लोग भी मुझे वोट देने जा रहे हैं। वहीं कच्ची कॉलोनियों में रजिस्ट्री को फर्जी बताया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को कनॉट प्लेस में अपने आखिरी टाउनहाल में जनता के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान लोगों से पूछा कि क्या आपके यहां काम हुआ, जनता ने हाथ उठाकर उनका समर्थन किया। केजरीवाल ने कहा कि बीते पांच साल में मैंने जो भी वादे किए थे वह पूरा किया। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क पानी सभी पर काम किया है। उन्होंने भाजपा के ट्रिपल इंजन वाली सरकार के आरोपों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऊपर से लेकर नीचे तक। यूपी में ऊपर से लेकर नीचे भाजपा वालों की सरकार है। क्या वहां बिजली मुफ्त हुई। दिल्ली में तो हो गई। वहां सड़कें ठीक नहीं हुई, दिल्ली में हुई। वहां 24 घंटे बिजली नहीं मिलती मगर दिल्ली में मिलती है।