दिल्ली के इन 3 सरकारी स्कूलों ने देश के टॉप-10 में जगह बनाई, सिसोदिया ने दी बधाई
शिक्षा-चिकित्सा और बिजली-पानी जैसे अहम मुद्दों पर होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 से पहले आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को विरोधियों पर वार करने के लिए एक और मौका मिल गया है।
दिल्ली के एक सरकारी स्कूल को देश के सभी सरकारी स्कूलों में पहला स्थान मिला है। वहीं राजधानी के दो अन्य स्कूल भी टॉप-10 में जगह बनाने में सफल हुए है।रैंकिंग को पिछले सप्ताह शिक्षा से जुड़े पोर्टल एजुकेशन वर्ल्ड ने 'इंडियन स्कूल रैंकिंग 2019' में जारी किया।
दिल्ली के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय (आरपीवीवी), सेक्टर 10, द्वारका को एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा जारी सूची में पहले स्थान पर रखा गया है। यह पोर्टल शिक्षकों और अभिभावकों के लिए शिक्षा से जुड़े क्षेत्र में काम करता है, जो हर साल स्कूलों के लिए राष्ट्रीय रैंकिंग जारी करता है।